(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: OP Rajbhar समेत 15 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, ग्रामीणों के खिलाफ भी हुआ मुकदमा
गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर के मामले में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर (Ghazipur) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर मंगलवार को हमला हुआ था. गाजीपुर के अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक ब्रह्मभोज में गये थे. तभी उनपर ये हमला हुआ था. अब इस हमले के मामले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर समेत 15 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है. वहीं सुभासपा नेताओं की तहरीर पर ग्रामीणों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
ग्रामीणों पर भी हुआ केस
गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में ओपी राजभर समेत उनके 15 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है. सुभासपा प्रमुख और उनके कार्यकर्ताओं पर धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सुभासपा नेताओं की तहरीर पर ग्रामीणों के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में करीब 15 से 16 ग्रामीणों पर केस दर्ज हुआ है.
क्या है विवाद
इस मामले में ओपी राजभर ने आरोपी लगाया था कि वे किसी गांव में ब्रह्मभोज के लिए गए थे. वहीं से लौटते समय ग्रामीणों ने उनको लाठी लेकर घेर लिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा. बताया जाता है कि ग्रामीण कही जा रहे थे. तभी सुभाषपा नेता के काफीले के वाहन रास्ते में खड़े थे. इस दौरान मोटर साइकिल वाले को धक्का लगा. जिसके बाद ये विवाद बढ़ा है.
विवाद बढ़ने पर ग्रामीण युवक अपने गांव में गए तो गांव के लोगों से बात की. उसके बाद युवकों के साथ ग्रामीण भी आए और जिसके बाद ये घटना हुई. घटना के बाद ओपी राजभर ने पुलिस और मीडिया को इस मामले की जानकारी दी. उनका कहना था कि विधायक पर हमला हो जाता है, ऐसे में विधायक भी सुरक्षीत नहीं है.
ये भी पढ़ें-