Lok Sabha Election 2024: योगी कैबिनेट में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर, NDA सुभासपा को देगा अभी कई गिफ्ट?
Om Prakash Rajbhar News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि साल 2019 में बीजेपी के साथ ना रहने से एनडीए जो छह लोकसभा सीटें हार गई थी उन सीटों पर बीजेपी को हम भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे.
UP Lok Sabha Election 2024: योगी आदित्यनाथ की सरकार में आज मंगलवार (5 मार्च) को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. इस दौरान चार नए मंत्री बनाए गए हैं, उनमें से लंबे समय से प्रतीक्षा में लगे रहे ओमप्रकाश राजभर को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि "जिसका सबको इंतजार था, वह घड़ी आज आ गई."
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एनडीए से गठबंधन होने के बाद आज पहला तोहफा मंत्रिमंडल में शामिल करके ओम प्रकाश राजभर को दिया गया है. आज ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के एक व्यक्ति को विधान परिषद भी भेजा जाएगा. इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में घोसी की सीट से संभवतः उनके बेटे चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा गाजीपुर और बलिया की सीट पर भी बातचीत जारी है. इतना ही नहीं आगामी दिनों में बोर्ड और निगम में भी उनकी पार्टी के नेताओं को स्थान दिया जाएगा.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि साल 2019 में बीजेपी के साथ ना रहने से एनडीए जो छह लोकसभा सीटें हार गई थी उन सीटों पर बीजेपी को हम भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे. वहीं जो सीटें बीजेपी जीती थी उसे पर ऐतिहासिक जीत इस बार होने वाली है. ओपी राजभर ने कहा कि जब से मैं एनडीए के साथ आया हूं तब से जहां भी जिस भी लोकसभा सीट के कार्यक्रम में गया हूं, वहां पीएम मोदी के पक्ष में लोग उत्साहित हैं वोट करने को.
बता दें कि जुलाई में एनडीए के खेमे में आने के बाद ओम प्रकाश राजभर लगातार अलग-अलग तारीख मंत्री बनने की बता रहे थे. पहले दशहरे की तारीख आई, इसके बाद दिवाली की तारीख आई फिर खरवास के बाद की तारीख आई पर अब अंततः 2024 लोकसभा चुनाव के पहले मंत्रिमंडल में ओमप्रकाश राजभर शामिल हो गए हैं.