UP Politics: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार किया है. अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा है कि ओम प्रकाश राजभर अपने माता-पिता के भी सगे नहीं हैं.


कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा, 'वह अपने बेटों व परिवार के बच्चों के लिए भी कतई सगे नहीं हैं. वह दुनिया के इकलौते ऐसे पिता हैं, जिन्होंने अपने बेटे को बलि का बकरा बनाया. ऐसे लोग किसी के भी सगे हो ही नहीं सकते. जब वह बीजेपी के सगे नहीं हुए तो अखिलेश यादव के कैसे होंगे. समाजवादी पार्टी को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है यह तो उन्हें बहुत पहले ही समझ लेना चाहिए था.


अनिल राजभर ने कही ये बात


अनिल राजभर ने आगे कहा, 'ओपी राजभर सौदेबाजी करने वाले सिद्धांत विहीन व्यक्ति हैं. अमित शाह के आशीर्वाद की वजह से उन्हें विधानसभा में बैठने का मौका मिल गया था. वरना ऐसे लोगों को कहीं कोई पूछने वाला ही नहीं था.' अनिल राजभर ने हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी का साथ पाने के लिए छटपटा रहे हैं. वह कोई ना कोई सहारा पाना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी ने उनके रास्ते 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ही बंद कर दिए थे. उनका चेहरा बेनकाब होते ही बीजेपी ने उनसे दूरी बना ली है. वह सिर्फ परिवार और व्यापार की बात करते हैं. उन्हें जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है. बीजेपी ने उन्हें इसलिए सहारा दिया था ताकि गरीबों और पिछड़े लोगों की मदद हो सके. लेकिन ओमप्रकाश राजभर सिर्फ अपना ही हित साधते रहे.'


अनिल राजभर ने कहा, 'इनके जैसे लोग कभी किसी के सगे नहीं हो सकते. किसी पर भी सियासी प्रतिक्रिया इनकी जुबान से कतई अच्छी नहीं लगती. ओमप्रकाश राजभर ने आज बयान दिया है कि लोग समाजवादी पार्टी को सिर्फ ना पसंद ही नहीं करते बल्कि उससे नफरत भी करते हैं. ओमप्रकाश राजभर के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के साथ ही बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया जताई है. मंत्री अनिल राजभर ने साफ कर दिया कि अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी करने के बावजूद बीजेपी उन्हें फिर से साथ रखने में कतई कोई दिलचस्पी नहीं रखती.'