UP News: उत्तर प्रदेश में विख्यात सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रसार करने में जुट गई है. यूं तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 13 राज्यों में संगठन है लेकिन अब पहली बार पार्टी अपना राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र के मुंबई में करने जा रही है. यह अधिवेशन भारतरत्न गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्य गृह, मिरा भाईंदर महानगर पालिका, मुंबई में 21 और 22 अगस्त को होगा. जिसमें 13 राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं. इस अधिवेशन में महाराष्ट्र के विभिन्न जातियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद होगा.


उत्तर प्रदेश के बाहर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का यह पहला अधिवेशन है. 2002 में बनी इस पार्टी का अब तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, मऊ, बलिया समेत अलग-अलग जिलों में अधिवेशन किया है. इस अधिवेशन में कई विषयों पर चर्चा होनी है, जिसमें आगामी दिनों में आने वाले चुनावों में स्थानीय राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा वहां के मौजूदा हालात और वहां के गठबंधन की परिस्थितियों पर चर्चा होगी. पार्टी की मंशा है कि वो आगामी दिनों के दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़े. इसपर विस्तृत रणनीति भी इस बैठक में बनाई जाएगी.


Dehradun Rape Case: देहरादून गैंगरेप केस की जांच के लिए SIT गठित, आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी


इन राज्यों पर नजर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि पार्टी का अभी तक संगठन यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में है. इनमें से कुछ राज्यों में हम पिछले कुछ सालों से चुनाव भी लड़ते आ रहे हैं. लेकिन इस बैठक में हम इन राज्यों में गठबंधन की परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए किसके साथ गठबंधन में जाना है, इस पर विचार करेंगे. इसके साथ ही अधिवेशन में पार्टी द्वारा पास किए गए प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा.


बता दें कि सुभासपा का यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन है. बीते साल जुलाई महीने में ही सुभासपा एनडीए का हिस्सा बनी थी. इसके बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था. लेकिन अब विधानसभा चुनाव के लिए अन्य राज्यों में सुभासपा कई और दलों से गठबंधन की राह देख रही है.