UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 150 बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में
Om Prakash Rajbhar: नेताओं की बयानबाजी आगामी यूपी चुनाव को दिलचस्प बना रही हैं. इस बीच सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
बलिया: यूपी के बलिया (Ballia) में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक सवाल के जबाब में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के 150 विधायक (150 MLA of BJP) उनके संपर्क में हैं. 27 अक्टूबर तक बहुत सा परिदृश्य साफ हो जाएगा. वो 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ थे, आज नहीं हैं. आज हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है और 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दिया बयान
वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के कम कपड़े पहनने से कोई महान नहीं होता के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, देश के मूलभूत समस्या महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. देश में महंगाई चरम पर है. देश के किसी नेता में इस पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं है. गांधी जी कपड़ा कम पहनते थे तो आप क्या करते थे, आप भी महान बन जाओ. जो कह रहे हैं, उनसे भी कह दो गांधी जी बन जाओ.
दलित जब आगे बढ़ता है तो समाज उसका विरोध करता है
वहीं, पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद 2022 में नवजोत सिंह सिद्धु के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के हरीश रावत के बयान पर कहा कि, ये कांग्रेस का विषय है, लेकिन इस देश में जब जब दलित वंचित समाज अपने हक के लिए जागृत हुआ है, तब तब जागरूक समाज द्वारा उनका विरोध किया गया है और उनको सत्ता से हटाने के लिए सत्ता से बेदखल करने का प्रयास भी किया है.
ये भी पढ़ें.