UP Politics: कब खत्म होगा ओम प्रकाश राजभर इंतजार? सीएम योगी और फिर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात, बढ़ी हलचल
Lucknow News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की सियासी मुलाकातों से हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने शुक्रवार को पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और फिर डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है.
UP News: उत्तर प्रदेश में सुभासपा और बीजेपी के बीच बीते जुलाई महीने के दौरान गठबंधन का एलान किया गया था. तब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने इस मुलाकात के गठबंधन का एलान हुआ था. तब ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार में मंत्री बनने का दावा किया था. लेकिन अब उस दावे के 6 महीने होने वाले हैं जबकि अभी तक सुभासपा प्रमुख दावा ही कर रहे हैं.
दरअसल, शुक्रवार को ओम प्रकाश राजभर ने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की तो फिर सियासी हलचल बढ़ गई. एक बार फिर ये सवाल उठने लगा कि आखिर ओम प्रकाश राजभर कब तक इंतजार करेंगे और कब तक सुभासपा प्रमुख अपने मंत्री बनने का दावा करते रहेंगे. इन दोनों मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए समाने आई हैं, जिसके बाद बयानबाजी तेज होते जा रही है.
UP Politics: क्या डैमेज कंट्रोल करने की तैयारी में अखिलेश यादव? सपा के इस पोस्टर से शुरू हुई चर्चा
सोशल मीडिया के जरिए साझा की ये तस्वीरें
ओपी राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात के बाद तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आज 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाक़ात कर भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने के लिए मुलाक़ात किया.' उन्होंने आगे लिखा, 'बंजारा जाति के लगभग 2500 आबादी वाले गाँव रणवीर नगर सैफ़ई तहसील सैफई जनपद इटावा के उपेक्षित बंजारा समाज की समस्या के संबंध में भी चर्चा हुई.'
दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी राजभर से मुलाकात की तस्वीरें साझा की. उन्होंने लिखा, 'कैम्प कार्यालय, लखनऊ पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से आत्मीय भेंट कर विभिन्न विषयों पर वार्ता की.' सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर बीते कई दिनों से लखनऊ में हैं उनकी कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है.
सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से आज लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने शिष्टाचार भेंट की.'