UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री और वाराणसी दक्षिणी (Varanasi South) विधानसभा के विधायक नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari) के भाई के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. इससे पहले सीएम योगी सर्किट हाऊस पहुंचे, जहां उन्होंने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से मुलाकात की.
सीएम योगी ने गुरुवार को वाराणसी में सुभासपा प्रमुख से मुलाकात की है. इन दोनों के बीच ये मुलाकात वाराणसी के सर्किट हाऊस में हुई है. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच इस मुलाकात के दौरान करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है. इस मुलाकात के दौरान बातचीत में सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को लखनऊ में मुलाकात करने को कहा है. सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को लड़के की शादी की शुभकामनाएं भी दी हैं.
गठबंधन पर हुई चर्चा
अब सूत्रों की मानें तो दोनों की अगली मुलाकात लखनऊ में हो सकती है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच चुनावी तैयारियों पर बातचीत हुई है. दोनों ने सुभासपा और बीजेपी के गठबंधन पर भी चर्चा की है. गौरतलब है कि ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब एक बार फिर से बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो रही है. हालांकि सूत्रों की मानें तो इस गठबंधन का एलान चुनाव से पहले किया जाएगा.
बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की शादी में बीजेपी के कई दिग्गज नेता और राज्य सरकार के मंत्री पहुंचे थे. इस शादी समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री और यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शादी समारोह में शामिल हुए थे. बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात हुई थी. तब डिप्टी सीएम ने कहा था कि राजभर हमारे पुराने मित्र हैं.