UP News: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और कहा कि योगी जी उत्तर प्रदेश को उन्नति की जिस पथ पर ले गये हैं, वह निश्चित रूप से अभूतपूर्व है. राजभर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘एनडीए में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात हुई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा के दौरान भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा (इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन) के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने पर सहमति. जनकल्याण के मार्ग पर चलते हुए योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उन्नति की जो ऊंचाइयां दी है, वह निश्चित रूप से अभूतपूर्व है.’’
योगी से मुलाकात के समय राजभर के दोनों पुत्र अरविंद राजभर और अरुण राजभर भी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रह चुके और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हुई. राजभर के राजधानी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद यह घोषणा की गई. शाह ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जुड़ने का निर्णय लिया है. मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं.’’
सुभासपा प्रमुख 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में भी शामिल हुए. राजभर ने उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन में लड़ा था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने के बाद वह सपा से अलग हो गए थे. उन्होंने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था. राजभर की पार्टी ने वर्ष 2017 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. सरकार बनने पर राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने गठबंधन से नाता तोड़ लिया था. तब उन्होंने बीजेपी नेतृत्व और सरकार पर गंभीर आरोप लगाये थे.