OP Rajbhar Meets JP Nadda: उत्तर प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर दिल्ली पहुंचे हैं. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. योगी कैबिनेट विस्तार और लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
मुलाकात के संदर्भ में ओपी राजभर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
जेपी नड्डा और राजभर के बीच हुई ये चर्चा
उन्होंने कहा कि भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर गंभीर चर्चा हुई. जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान ओपी राजभर के बेटे अरुन राजभर भी मौजूद रहे.
बताया शिष्टाचार मुलाकात
उन्होंने भी इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की.
योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच हुई मुलाकात
यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा है. सियासी गलियारों में ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान के यूपी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें जोरों पर हैं. ऐसे में ओपी राजभर की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-