Om Prakash Rajbhar: पेपर लीक मामले को लेकर विवादों में आए जखानिया से विधायक बेदीराम से सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को मुलाकात की है. ये मुलाकात गाजीपुर में विधायक के जखानिया स्थित दफ्तर में हुई, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. बेदीराम ने फूलों का गुलदस्ता देकर राजभर स्वागत किया. दिलचस्प बात ये हैं कुछ दिनों पहले ही राजभर ने बेदीराम को सपा का विधायक बताया था. 


बेदीराम गाजीपुर की जखानिया सीट से विधायक हैं. ओम प्रकाश राजभर ने उनसे मुलाकात की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की. जिनके साथ उन्होंने लिखा, जनपद गाजीपुर प्रवास के क्रम में माननीय सुभासपा विधायक जखनियां श्री बेदी राम जी से उनके कार्यालय हंसराजपुर अम्बेडकर मोड़ विधानसभा जखनियां पहुंचकर मुलाकात की.'


पेपर लीक को लेकर आए विवादों में
बेदीराम उस वक़्त सुर्खियों में आए थे जब उनका पेपर लीक को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो पेपर लीक से लेकर नौकरी तक के लिए पैसों के लेनदेन की बात करते हुए दिखाई दे रहे थे. मामला सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत में जमकर बवाल देखने को मिला था विपक्षी दलों ने उन्हें लेकर ओम प्रकाश राजभर से लेकर बीजेपी तक पर निशाना साधना शुरू कर दिया था. 


वहीं सुभासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी उन्हें लेकर बैकफुट पर आ गए थे. जब उसने पेपर लीक को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने ये कहकर पल्ला छुड़ाने की कोशिश की इसका जवाब बेदीराम से ही मांगिए. राजभर ने तो उन्हें समाजवादी पार्टी तक का विधायक बता दिया था. 


आपको बता दें कि बेदीराम पर पेपर लीक से लेकर धोखाधड़ी के भी अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं. वहीं साल 2006 में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर लीक में भी उनका नाम सामने आया था. वो एक बाद जेल भी जा चुके हैं. बेदीराम का मामला गर्माने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभर को तलब भी कर लिया था. 


राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान से परेशान सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय, कहा- 'रोजाना आ रही है महिलाएं'