UP Politics: सीएम योगी से देर रात मिले ओम प्रकाश राजभर, बेटे अरविंद राजभर भी रहे मौजूद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) मंगलवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिले पहुंचे. इस मुलाकात के बाद कई अटकलें शुरू हो गई हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. इसी बीच मंगलवार देर रात यूपी की राजनीति में नए बदलाव के संकेत मिलने लगे. दरअसल, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) मंगलवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिले पहुंचे. दोनों के बीच ये मुलाकात लखनऊ (Lucknow) में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई है.
बीते लंबे वक्त से सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमले करते रहे हैं. वहीं बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर उनका रुख बीते दिनों से नरम माना जा रहा है. इसी बीच मंगलवार देर रात ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे. इनके बीच ये मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई.
अरविंद राजभर ने शेयर की फोटो
सुभासपा प्रमुख और सीएम योगी के मुलाकात की तस्वीर अरविंद राजभर ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने ये तस्वीर देर रात करीब 12 बजे के बाद शेयर की. अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने संबंधित विषय पर चर्चा हुई है.
अरविंद राजभर ने तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "समाज हित के मुद्दों पर मुलाकात." हालांकि इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. वहीं ओम प्रकाश राजभर बुधवार को सुबह नौ बजे लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि वे इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा कर सकते हैं.
बता दें कि बीते कुछ नहीं दिनों से सुभासपा में बगावत तेज हो रही है. बड़ी संख्या में नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. पार्टी में बगवात के लिए ओपी राजभर ने सपा नेताओं को जिम्मेदार बताया है.
ये भी पढ़ें-