Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले ओम प्रकाश राजभर, दिया हर संभव मदद का भरोसा
Nepal Plane Crash: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नेपाल हादसे में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय से लेकर जिलाधिकारी तक सभी लोग पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
Om Prakash Rajbhar: नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crash) में गाजीपुर (Ghazipur) के पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों की शिनाख्त के लिए सभी के परिजन डीएनए टेस्ट (DNA Test) के लिए रवाना कर दिए गए हैं. इससे पहले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) आज मृतक अनिल राजभर (Anil Rajbhar) के आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. राजभर ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करे. उन्होंने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्रालय से लेकर जिलाधिकारी व मुख्य सचिव सेक्रेटरी सहित तमाम लोग लगे हुए हैं. ताकि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए जाएं.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नेपाल विमान हादसे में विदेश मंत्रालय से लेकर जिलाधिकारी मुख्य सचिव सेक्रेट्री सहित तमाम लोग लगे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जा सके इसके साथ ही उड्डयन मंत्रालय से जो सुविधाएं हैं वो इन परिवारों तक पहुंचाई जाए. हम लोग इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं.
मृतकों के परिजनों से मिले ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस तरह की उड़ान का टिकट लेने से पहले ही उसमें बीमा होता है. यह सब विदेश मंत्रालय का कार्य है. इसके पहले जरूरी है कि सभी लोगों का विधि विधान से अंतिम संस्कार हो. इस मामले पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर राजभर ने कहा कि लोग जो मांग कर रहे हैं वो पूरी तरह से जायज है. विदेश मंत्रालय की तरफ से हमें क्या सुविधाएं मिल सकती हैं उसे हम देने का प्रयास कर रहे हैं.
राजभर ने बताया कि हमारी दिल्ली में एंबेसी से आधे घंटे पहले बात हुई है. 70 शव बरामद हो चुके हैं, दो की तलाश की जा रही है. नेपाल की मिलिट्री ने घटनास्थल को अपने कब्जे में ले रखा है और जैसे ही सभी शव बरामद हो जाएंगे उसके पश्चात सभी शव को काठमांडू ले जाकर पीएम कराकर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. उसके पश्चात बॉडी दिल्ली आएगी. वहीं सरकारी मदद को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि जो भी अमूमन होता है उसे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kedarnath Snowfall: बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम, 3 फीट जमी बर्फ, बिजली आपूर्ति भी हुई ठप