UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की जाहत व्यक्त की है. उन्होंने ये बयान यूपी के बलिया में दिया है. इसके अलावा सुभासपा प्रमुख ने अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की बात भी कही है. अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा, 'थोड़ी ताकत दो राजभरों की सरकार बना देंगे. जल्द यूपी को अलग कर पूर्वांचल बनाएंगे. खुद पूर्वांचल राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे. तब किसी से कुछ मांगना नहीं पड़ेगा. फिर किसी से आप लोगों को आवास और शौचालय मांगना नहीं पड़ेगा. जहां तुम्हारा सीएम जाएगा वहां प्रशासन पीछे रहेगा. किसी को पता नहीं है कि मैं अंदर-अंदर क्या कर रहा हूं. मैं अंदरखाने काम कर रहा हूं.'


UP पुलिस पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने लिया एक्शन, अफसर पर गिरी गाज, इन्हें मिली जिम्मेदारी


विभाग को लेकर कही ये बात
यूपी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. हमारी कोई मांग नहीं है. यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है."


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बयान और उनके बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "लालू प्रसाद यादव बड़े नेता और अनुभवी नेता हैं और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने जो कहा है वो उनके विचार हैं और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बात कही है तो वह पीएम हैं तो 140 करोड़ जनता उनका परिवार है उनकी देखरेख, उनकी सुरक्षा और जिम्मेदारी पीएम की है."


भाजपा नेताओं द्वारा ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखने पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "अच्छी बात है, 140 करोड़ की जनता पीएम मोदी का परिवार है उनकी ही देखरेख में सब फलफूल रहे हैं."