Abbas Ansari News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया. मामला व्यापारी अबू फकर की जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने का है. शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट से विधायक अब्बास अंसारी को झटका लगा. अब्बास अंसारी ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) की पार्टी सुभासपा से विधायक हैं. मऊ विधायक की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सुभासपा प्रमुख सवालों से कन्नी काटते नजर आए.


अपने ही विधायक पर क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर?


अब्बास अंसारी का नाम सुनते ही ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैं उनका वकील नहीं हूं. गाजीपुर कोतवाली में मुख्तार अंसारी, विधायक बेटे अब्बास अंसारी, पत्नी अफ्शां अंसारी, दोनों साले आतिफ रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. अबू फकर का आरोप है कि 2012 में मुख्तार अंसारी ने रौजा होमियोपैथिक कॉलेज की जमीन को अब्बासी अंसारी के नाम पर करने की धमकी दी.


आनाकानी करने पर मुख्तार अंसारी के दोनों साले आतिफ रजा और अनवर शहजाद अबू फकर को जबरन उठाकर अब्बास अंसारी से मिलाने ले गए. पीड़ित का कहना है असलहा के बल पर जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराई गई. मामले में आरोपी अनवर शहजाद की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है.


अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज 


12 अक्टूबर को सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा ने अदालत से राहत की गुहार लगाई थी. दूसरे दिन शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई के बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनों की अर्जी को नामंजूर कर दिया.


सुभासपा विधायक की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया मांगी गई. ओम प्रकाश राजभर साफ-साफ जवाब देने से बचते नजर आए. अब्बास अंसारी का नाम सुनते ही ओम प्रकाश ने कहा कि अदालत में मैं वकील तो हूं नहीं. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा हैं. 


UP News: 'यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, मिल रहा घटिया क्वालिटी का खाना', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना