Bharat Jodo Yatra: क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर? आखिरी में लिया फैसला
UP Politics: सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है.
![Bharat Jodo Yatra: क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर? आखिरी में लिया फैसला Om Prakash Rajbhar on Bharat Jodo Yatra said he will not go in event by rahul gandhi in up Bharat Jodo Yatra: क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर? आखिरी में लिया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/8a9e881bde96694110da2489db3a72091658539763_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Om Prakash Rajbhar on Bharat Jodo Yatra: सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल नहीं होंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण मिला था पर पार्टी ने तय किया कि वो भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटबन्दी के फैसले को सही बताने पर कहा कि जब कोर्ट कह रही है कि नोटबन्दी सही है तो हम गलत तो कर नहीं सकते हैं.
यूपी में राहुल गांधी की पहले दिन की यात्रा समाप्त हो गई और वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट गए. यह यात्रा दिल्ली के कश्मीर गेट होते हुए यूपी के गाजियाबाद पहुंची थी और फिर वहां से बागपत गई. राहुल गांधी यात्रा से पहले दिल्ली के मरघट हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. वहीं, यूपी में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान मंच से प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे अपने बड़े भाई पर गर्व है. प्रियंका ने कहा, ' इन पर एजेंसियां लगाई गईं लेकिन ये डरे नहीं. मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे भाई तुम योद्धा हो.'
आज की यात्रा में राहुल-प्रियंका के साथ दिखे ये चेहरे
पहले दिन की यात्रा में राजनीति के कई दिग्गज चेहरे भी नजर आए. राहुल और प्रियंका के बीच नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला दिखे और उन्हें गले लगाकर भावुक हो गए. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, अंबिका सोनी और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी भी इस यात्रा में दिखीं. इनके अलावा रॉ के पूर्व सचिव ए एस दुलात भी राहुल गांधी के साथ हाथ से हाथ मिलाए नजर आए. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर उम्र के लोगों के साथ मिलते और बात करते हुए देखे गए.
ये भी पढ़ें-
Mission 2024: लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में बदलाव की तैयारी में BJP, भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)