Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर के दिन आग लगने की वजह से नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हों गई. इस घटना ने जहां पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. वहीं विपक्ष ने प्रदेश सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की कार्यशैली पर सवाल उठाया. विपक्ष के सवालों को लेकर जब एबीपी न्यूज ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से बातचीत की तो उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए विपक्ष पर पलटवार किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा इस घटना को लेकर उठाए गए सवाल का यूपी कैबिनेट मंत्री से जवाब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. हम और पूरी सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है. इस मामले में 4 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है और 7 दिन में रिपोर्ट मांगा गया है.
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा अखिलेश यादव के सरकार में इंसेफेलाइटिस से बड़ी संख्या में बच्चे मरते थे. इस बीमारी को यह नियंत्रित कर पाने में पूरी तरह असफल थे लेकिन इस सरकार में बीते 7.5 साल में इंसेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या न के बराबर है. हकीकत तो यह है कि इन लोगों ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है, जिसमें विरोध होता है और इसलिए यह विरोध ही करते हैं.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की खबर से बहुत दुखी हैं. उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही ऐसी दुःखद घटनाएं सरकार और प्रशासन के लापरवाही को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़ा कर रही है.
अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री की कार्यशाली पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री की कार्यशाली पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि संकीर्ण सांप्रदायिक राजनीति की निम्न स्तरीय टिप्पणियां करने में उलझे मंत्री जी को तो शायद यह भी याद नहीं होगा कि वह स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री हैं. न तो उनके पास कोई शक्ति है न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख्ती है.