UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने शुरू की प्रेशर पॉलिटिक्स, लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव से मांगी इतनी सीटें
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के दलों को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से एक बड़ी मांग रखी है.
![UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने शुरू की प्रेशर पॉलिटिक्स, लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव से मांगी इतनी सीटें Om Prakash Rajbhar on Lok Sabha Election 2024 and demand Akhliesh Yadav to Samajwadi Party Alliance of 20 Seats UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने शुरू की प्रेशर पॉलिटिक्स, लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव से मांगी इतनी सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/0834b09e4a277f60a17d40efce6db1d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार हुई. इस हार के बाद से ही सपा गठबंधन में तकरार चल रही है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हार के बाद से ही लगातार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ प्रेशर पॉलिटिक्स करते नजर हैं. अब एक बार फिर उन्होंने बुधवार को रसड़ा में मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है.
20 सीटें सहयोगियों को दें
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "अखिलेश यादव और मायावती को दलित-पिछड़ों के हित को देखते हुए मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. अगर दोनों साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो बीजेपी 80 की 80 सीट जीत जाएगी." इस दौरान उन्होंने 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "सुभासपा का सपा से गठबंधन है. ऐसे में अखिलेश यादव को सुभासपा के लिए 5 सीट तो देनी ही पड़ेगी. वे 60 सीटों पर लड़े और 20 सीट सहयोगियों को दें."
क्या बोले ओपी राजभर?
वहीं जब मीडिया ने इतनी सीटें नहीं देने का सवाल किया तो राजभर ने कहा, "वे कैसे नहीं देंगे, वे क्यों नहीं देंगे. उन्हें लोकसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2017, लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब एमएलसी चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा है."
बता दें कि इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने पांच लोकसभा चुनाव 2024 में पांच सीटों घोसी, लालगंज, अंबेडकरनगर, सलेमपुर और आंवला पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)