Maulana Arshad Madani: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मौलाना महमूद मदनी (Maulana Arshad Madani) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत पर आक्रमण हुआ, तब-तब यहां मुगलों द्वारा आक्रमण किया गया. हमने जो इतिहास पढ़ा, उसमें सिर्फ एक चीज उनकी एक साथ बैठकर खाने-पीने, रहने की अच्छी रही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां छुआछूत था तो लोगों ने इस्लाम कबूल किया. जिन्होंने बयान दिया उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए, मुसलमान में जाति नहीं होती है, इस्लाम में जाति नहीं थी, लेकिन जुलहा, सैयद, फकीर, दर्जी कैसे हुआ?


'लाखों मुसलमान बीजेपी को वोट देता है'


ओपी राजभर ने आगे कहा कि उनको बयान देने पहले पढ़ना चाहिए, यहीं के लोग परिवर्तित हुए हैं. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली के मुसलमानों वाले बयान के समर्थन में दिखे. उन्होंने कहा कि शेख, सैयद, पठान, शिया ये सभी बीजेपी के साथ खड़ा हो गये हैं, अभी किसी को पता नहीं है. लखनऊ में लाखों मुसलमान बीजेपी को वोट देता है, यहां बीजेपी से सभासद भी हैं. सुभासपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं अभी अपनी विधानसभा जहुराबाद गया, वहां वहां 5-6 ऐसे मुसलमान मिले जिन्होंने बताया कि वो बीजेपी के अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के नेता हैं.


ओपी राजभर ने कहा कि यह देखकर मैं अवाक रह गया कि जिन्हें सपा अपना वोट बताती है, लेकिन यहां कुछ और ही तस्वीर है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस यह सिर्फ मुसलमानों को डरा कर वोट लेते हैं. अगर ऐसा नहीं है तो आजादी के पहले नौकरी में मुसलमान 30 परसेंट था. ओपी राजभर ने आगे कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने इतना विकास किया कि आज 1 फीसद मुसलमान उनके साथ नहीं है. अब मुसलमान कौन दोस्त है और दुश्मन समझ गया है, ऐसी परिस्थिति में मुसलमान बीजेपी को वोट देने की तैयारी कर रहा है.


ये भी पढ़ें: 'भारत पर पहला हक मुसलमानों का, यहीं हुई पैदाइश, दुनिया का सबसे पुराना धर्म है इस्लाम'- मौलाना मदनी का दावा