Om Prakash Rajbhar Latest News: अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन का सह अध्यक्ष बनने पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह एक नॉन पॉलिटिकल कार्यक्रम है.  इसमें सबको शिरकत करनी चाहिए. यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है.  उन्होंने कहा कि हम तो पॉलिटिकल व्यक्ति हैं. राजनीति कहां नहीं हर जगह राजनीति है. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने पर भी बयान दिया. 


बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा, 'अभी उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. वह ऐसा हमें नहीं कह सकते.' वहीं, अखिलेश यादव के कानपुर जाकर जेल में इरफान सोलंकी से मिलने पर उन्होंने कहा, 'बरेली के विधायक के पास अखिलेश क्यों नहीं गए? आजम खान से मिलने क्यों नहीं चले गए? सवाल तो यह भी पैदा होता है. उनके दल के हैं तो सब के यहां जाना चाहिए. जब एक आदमी यहां जाएंगे तो दूसरे के यहां नहीं जाएंगे तो उंगली उठेगी स्वाभाविक है.


ब्रजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना


वहीं, ब्रजेश पाठक ने कहा, 'समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करते रहे हैं. चाहे उनकी पिछली सरकार हो या अखिलेश यादव की सरकार. उनका रिकॉर्ड उठा कर देखिए जितने भी गुंडे माफिया मवाली हैं सब उनके संरक्षण में ही पले बढ़े हैं. हमारी सरकार ने उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है. जो भी घटनाएं हो रही है उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. जहां तक कानपुर और आजमगढ़ का मामला है आजमगढ़ में जहरीली शराब का काम किसके संरक्षण में हो रहा था. कानपुर में जो घटना हुई है उसमें बांग्लादेशियों की घुसपैठ की बात सामने आई है.


ये भी पढ़ें- 


Pathaan Controversy: 'पठान' फिल्म विवाद में दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी की फोटो लगाने पर FIR दर्ज, साइबर टीम करेगी जांच