Opposition Parties Meeting In Patna: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है, जिसे लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजभर ने एक बार फिर से विपक्षी दलों को बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से बात करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को मायावती से मिलकर बात करनी चाहिए और उन्हें विपक्षी दलों के साथ आने के लिए मनाना चाहिए, यही नहीं उन्होंने तो ये तक कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री बनने पर मानती है तो उनकी इस बात को भी माना जाए. 


सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी एकता को लेकर हो रही महाबैठक पर कहा कि 'ये विरोधी दलों की अच्छी पहल है. अब वहां जो बैठक में तय होता है जो रणनीति बनाई जाती है, उसमें और दूसरे विपक्षी दलों को जोड़ा जाए'. राजभर ने आगे कहा इसमें दूसरे विपक्षी दल जैसे बहुजन समाज पार्टी, लोकदल, सुभासपा को भी साथ लेने की पहल होनी चाहिए. हम तो ये कहते हैं कि जितने भी दल आज वहां हैं वो सभी बीस के बीस दल मिलकर मायावती जी से इस बारे में बात करें.


मायावती को लेकर कही ये बात


ओम प्रकाश राजभर ने कहा, सभी विपक्षी दल मिलकर मायावती जी बात करें और उन्हें बात समझाएं, अगर वो नहीं मानती हैं तो उन्हें को प्रधानमंत्री बना दें. सभी दल उन्हें कहें कि हम आपको ही प्रधानमंत्री बना देते हैं जब विपक्षी एकता की बात है तो वहां सबसे पहले प्रधानमंत्री की बात है. जो नेता जैसे माने उसे वैसे मनाया जाए. दरअसल राजभर शुरुआत से ही दलित प्रधानमंत्री बनाने का सुझाव देते आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्षी दल जब, जहां कहेंगे वो एक फोन पर वहां पहुंच जाएंगे. 



पटना में हो रही है विपक्षी दलों की बैठक


दरअसल पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर 15 विपक्षी दलों की बैठक हो रही है जिसमें 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए रणनीति तैयार हो रही है. इस बैठक में छह राज्यों के सीएम और पांच राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए हैं. माना जा रहा कि बैठक में बीजेपी के खिलाफ साझा एजेंडे पर आज सहमति बन सकती हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार इस बैठक को लेकर हमलावर है. बीजेपी का दावा है कि विपक्षी दल कुछ भी कर लें, लेकिन देश में एक बार फिर भी बीजेपी की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.


ये भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: 'विपक्षी गठबंधन बुरी तरह होगा नाकाम', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, BJP के लिए कही ये बात