(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: सपा-कांग्रेस के बीच क्यों हुआ विवाद? ओम प्रकाश राजभर ने बताई वजह, किया बड़ा दावा
UP Politics: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का प्रमुख घटक दल है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एकतरफा फैसले पर अखिलेश यादव की नाराजगी साफ दिखी थी.
Lok Sabha Election 2024: सपा-कांग्रेस में छिड़े संघर्ष (SP vs Congress) पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) पर हमला बोलते हुए बड़ी भविष्यवाणी कर दी. सुभासपा प्रमुख ने सोमवार को कहा कि इंडिया गठबंधन लंबी रेस का घोड़ा नहीं है. हालिया दिनों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच कलह उभरकर सामने आ चुकी है. अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के रवैये से खासा आहत हुए थे.
इंडिया गठबंधन पर ओम प्रकाश राजभर का हमला
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए एकतरफा प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया था. अखिलेश यादव की सार्वजनिक नाराजगी के बाद सपा नेता भी कांग्रेस पर आक्रामक हो गए थे. कांग्रेस भी सपा पर पलटवार करने में पीछे नहीं रही. दोनों तरफ से बयानों के तीर जमकर चलाए गए. अखिलेश यादव की दखलअंदाजी के बाद दोनों पार्टियों में विवाद का पटाक्षेप हुआ. कांग्रेस के बड़े नेता की सलाह पर अखिलेश यादव ने नरमी का संकेत दिया. उन्होंने ऐलान किया कि व्यापक हित में कांग्रेस के बड़े नेता की बात माननी पड़ेगी.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बिखरने की वजह विभिन्न विचारधाराओं को मानने वाले नेताओं का एक मंच पर साथ आ जाना है. उन्होंने कहा कि विपक्षी मोर्चे की हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती है. ज्यादा से ज्यादा सीटों को हासिल करने की महत्वकांक्षाओं के कारण गठबंधन दलों की आपसी लड़ाई देखी जा रही है.
'सुरक्षा की दृष्टि से आजम खान को किया गया शिफ्ट'
उन्होंने आजम खान को रामपुर की जेल से शिफ्ट किए जाने पर भी बयान दिया. जेल से निकलने के बाद आजम खान ने एनकाउंटर की आशंका जताई थी. ओम प्रकाश राजभर ने एनकाउंटर की बात को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से आजम खान को शिफ्ट किया गया है.