UP News: थानेदार ने छीन लिया पीला गमछा, ओम प्रकाश राजभर की SBSP कार्यकर्ता ने लगाया आरोप, जानें- मामला
Om Prakash Rajbhar News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के नेता कह रहे हैं कि थानेदार ने उनका पीला गमछा और फोन रखवा लिया.
![UP News: थानेदार ने छीन लिया पीला गमछा, ओम प्रकाश राजभर की SBSP कार्यकर्ता ने लगाया आरोप, जानें- मामला Om Prakash Rajbhar party SBSP worker video viral on social media UP News: थानेदार ने छीन लिया पीला गमछा, ओम प्रकाश राजभर की SBSP कार्यकर्ता ने लगाया आरोप, जानें- मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/3015f27d367de7aa2f053c07c00113231709856327857899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर का एक बयान खूब चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं के पीला गमछा पहन थाने जाने को कहा था. राजभर की ये बात कार्यकर्ताओं ने सच में मान ली. लेकिन थानेदार ने गमछा और फोन दोनों की रखवा लिए.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो फ़र्रुखाबाद का बताया जा रहा है, जिसमें सुभासपा जिला अध्यक्ष संजय कश्यप ने आरोप लगाया कि थानेदार ने उनके साथ अभद्रता की और पार्टी को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
थानेदार ने पीला गमछा ही छीन लिया
संजय कश्यप ने कहा कि थानेदार ने सुभासपा के नेता संत राम कश्यप को थाने में बुलाया था, जिसके बाद उनके साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे पार्टी का पीला गमछा और मोबाइल फोन भी छीन लिया. यही नहीं उनकी पार्टी को लेकर भले-बुरे शब्द कहे.
सुभासपा नेता ने कहा कि जब हम थानाध्यक्ष जी से मिलने गए तो उनकी भी भाषा भी गलत निकली. उन्होंने कहा कि अगर हमारी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो अभी तो हम थाने का घेराव कर रहे हैं, लेकिन फिर बात नहीं मानी गई तो हम धरने पर बैठेंगे.
जानें- राजभर ने क्या कहा था?
दरअसल पिछले दिनों योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली ओम प्रकाश राजभर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे तो उन्होंने मंच से कहा था कि अब हमारे पास सीएम योगी के बाद सबसे ज्यादा ताकत है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई समस्या हो पीला गमछा पहनकर थाने जाएं दारोगा को आपके चेहरे में ओम प्रकाश राजभर दिखाई देगा.
राजभर ने कहा कि थाने में दारोगा को कह देना कि मंत्री जी ने भेजा है तो एसपी, डीजी हो किसी की इतनी औक़ात नहीं कि वो हमसे फोन करके पूछ ले कि आपने भेजा है या नहीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)