UP News: अनुसूचित जाति एवं जनजाति की क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में देश के तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन से भारत बंद का आवाहन किया गया था. सभी विपक्षों दलों द्वारा भी कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया गया था. विपक्षी दलों के इस विरोध पर योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा के लोग झूठ फैलाने का काम कर रहे है. इसके लिए हम पोल खोल यात्रा शुरू करने जा रहे है.
ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों ने झूठ बोलने का ठेका ले लिया है. हम उनके झूठ के बारे में लोगों को बताने का काम करेंगे. इसके लिए हम जगह-जगह रैली करेंगे और उनकी पोल खोलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है कि एससी-एसटी में जो कमजोर लोग है, जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला है. उनको आरक्षण दिया जाए. जिनको आरक्षण नहीं मिला है उनको झूठ बोलकर सपा-बसपा के लोग सड़क पर ले आए है.
कब से शुरू होगी पोल खोल यात्रा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम लोगों को सच बताने के लिए जगह-जगह रैली करेंगे. यह रैली यूपी के अंबेडकर नगर से 8 सितंबर को शुरू होकर 28 फरवरी बिहार के नवादा जिले में समाप्त करेंगे. विभिन्न जनपदों पर हम घूम-घूम कर जनसभा भी करेंगे. हम सबको ये बताएंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने आपके हित के लिए यह निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि ये आपके बच्चे के भविष्य के लिए किया है. ये जो बार-बार सपा कांग्रेस के लोग घूम-घूम कर कह रहे है कि दलित, पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है तो मैं कहना चाहता हू कि इनके साथ सबसे ज्यादा जो अन्याय किया है ये कांग्रेस- सपा के लोग ही है. ये सब सत्ता में रहते है तो इन्हें कोई जाति दिखाई नहीं देती. जैसे ही ये विपक्ष में रहते है तो इन्हें जाति दिखाई देने लगती है.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी को ग्लोबल आईटी हब का ब्रांड बनाने की तैयारी, ये शहरों बने IT सिटी