UP Politics: बगावत के बीच ओपी राजभर की पार्टी में डैमेज कंट्रोल की कोशिश, अब इस नेता को निकाले जाने का लेटर वायरल
ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के पार्टी में बगावत की खबरों के बीच अब एक लेटर वायरल हो रहा है. जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पार्टी छोड़ने की बात कही गई है.
UP News: मऊ (Mau) जिले में सोमवार को ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुलेआम मंच से मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कुछ लोगों के द्वारा मनमानी, वित्तीय अनियमितता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के आरोप के साथ पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया. उसके बाद ओपी राजभर के ही पार्टी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे को निकाले जाने का लेटर पैड भी वायरल होने लगा है.
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ने आरोप लगाया था कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता संतोष पांडे ने पार्टी के टिकट बंटवारे में काफी धांधली की है. कार्यकर्ताओं को न देकर बल्कि नए-नए लोगों को पार्टी का टिकट धन उगाही कर दिया है. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भारी रोष है, जिसके कारण वे पार्टी को छोड़ रहे हैं.
क्या बोले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष?
वहीं इस मामले में मंगलवार को अपना पक्ष रखते हुए सुभासपा के प्रवक्ता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ संतोष पांडे ने बताया कि कल जितने लोगों ने पार्टी छोड़ी है, वह सभी पहले से ही अपनी-अपनी पार्टी बना कर घूम रहे हैं. साथ ही महेंद्र राजभर के आरोप का जवाब देते हुए, उन्होंने बोला कि मुख्तार अंसारी के साथ सारी मीटिंग वही करते थे. चुनाव में उनके साथ घूमने का काम भी करते थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के यह सबसे करीबी थे. मुख्तार अंसारी से बात आज कराने का काम महेंद्र राजभर ही किया करते थे. इन लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो इन लोगों ने तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाने लगे हैं.
पार्टी से निकाले जाने पर जब प्रश्न किया गया तो उन्होंने बताया कि रात 12 बजे तक वह राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ लखनऊ में रहे हैं. उन्हीं के दिशा-निर्देश पर पार्टी की ही मीटिंग के लिए बनारस के लिए जा रहे हैं. तो निकाले जाने का कोई सवाल ही नहीं होता है. यह पूरी तरह से फर्जी है, इसे कट पेस्ट करके बनाया गया है. इसके परिपेक्ष में पार्टी के अधिकृत साइड से इसका खंडन आप लोगों को देखने को मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-