UP Nagar Nikay Chunav 2023: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने बयानों को लेकर हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. अब ओपी राजभर ने अपने ताजा बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर जबरदस्त जुबानी हमले बोले हैं. उन्होंने योगी सरकार की एनकाउंटर कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़ किए हैं. उन्होंने कहा है कि एनकाउंटर संविधान के दायरे में ही नहीं है. 


सुभासपा प्रमुख ने कहा, "नहीं, योगी की नीति कहां पसंद है? ये संविधान के दायरे से हट कर है. एनकाउंटर संविधान के दायरे में नहीं आता है, ये संविधान से अलग है. पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हुई है. ये संविधान के खिलाफ है. आप कानून के दायरे और संविधान के अनुसार उसको फांसी दे देते. आप उसको जो भी सजा दिलवाना चाहते हैं देते. उससे बीजेपी और योगी की छवि बढ़ती."


UP Nikay Chunav 2023: डैमेज कंट्रोल में जुटी सपा, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी, प्रत्याशी का विरोध कर रहे 5 विधायक


संविधान में ऐसी बात नहीं
ओपी राजभर ने आगे कहा, "लेकिन उस घटना से किरकिरी हुई है. बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की भी किरकिरी हुई है. संविधान में कहीं एनकाउंटर शब्द है? पुलिस की डायरी में एनकाउंटर है. लेकिन संविधान में ऐसी बात नहीं है." दरअसल, बीते कुछ दिनों में ओम प्रकाश राजभर बीजेपी और योगी सरकार पर सवाल खड़े करते नजर आए हैं. कई मौकों पर उन्होंने बीजेपी सरकार की आलोचना की है. 


दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर भी लगातार बयान दे रहे हैं. बीते दिनों ही उन्होंने कहा था, "अगर अखिलेश यादव कांग्रेस और बीएसपी के साथ गठबंधन करते हैं तो वो भी उस गठबंधन में शामिल होना चाहेंगे." बता दें कि इससे पहले बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही थी. हालांकि एक वक्त ओपी राजभर बीएसपी चीफ मायावती के भी संपर्क में थे. लेकिन अब बीजेपी और बीएसपी के साथ उनके गठबंधन की चर्चा खत्म हो चली है.