Presidential Election 2022: ओपी राजभर, राजा भैया, शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को देंगे समर्थन
Presidential Election 2022: ओम प्रकाश राजभर, राजा भैया और शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर बड़ा ऐलान किया है. इससे यूपी की राजनीति में आने वाले दिनों में नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं.
![Presidential Election 2022: ओपी राजभर, राजा भैया, शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को देंगे समर्थन Om Prakash Rajbhar Raja Bhaiya BSP leader Uma Shankar Singh and SP MLA Shivpal Singh Yadav have announced to support Droupadi Murmu Presidential Election 2022: ओपी राजभर, राजा भैया, शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को देंगे समर्थन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/434b5d82f057abd430fda78c9345d5991657340068_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Presidential Election 2022 India: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुभासपा, जनसत्ता दल (Jansatta Dal), प्रसपा और बसपा (BSP) ने बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल होने के बाद इन दलों के नेताओं ने अहम फैसला लिया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इन सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है.
सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar), जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' (Raghuraj Pratap Singh), बसपा नेता उमा शंकर सिंह (Uma Shankar Singh) और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने ये ऐलान किया है.
अरून राजभर ने कही थी ये बात
इससे पहले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे और राष्ट्रीय महासचिव अरून राजभर ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था, "सुभासपा की 12 जुलाई को विधायकों की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होगी. बैठक के बाद चुनाव में समर्थन को लेकर घोषणा की होगी." उन्होंने कहा था , "हमारी पार्टी का सपा के साथ गठबंधन है, इसलिए हम पहले अखिलेश यादव के निमंत्रण का इंतजार करेंगे. अगर उनके ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो हम 12 जुलाई को फैसला करेंगे."
Rampur News: बेटे अब्दुल्ला के साथ रामपुर की कोर्ट में पेश हुए आजम खान, 16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
डिनर पर ओपी राजभर ने कही थी ये बात
दूसरी ओर द्रौपदी मुर्मू के रात्रिभोज में आए ओम प्रकाश राजभर से एबीपी गंगा ने चुनाव को लेकर बात की. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ने कहा, "राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने खुद फोन करके उन्हें मिलने के लिए कहा था. उन्होंने मुलाकात के दौरान हमसे समर्थन मांगा है. अब हम अपने विधायकों और नेताओं से बात कर इसपर फैसला लेंगे."
इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने लगे हैं. उपचुनाव में हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमले कर रहे ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से सबको चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)