Om Prakash Rajbhar Latest News: ओमप्रकाश राजभर के प्रकरण में मऊ जिले के सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर ने ओपी राजभर के लिए बताया कि वह बहुत ही नौटंकीबाज हैं. वह समय-समय पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए इसी तरह के कार्य कर अपनी तरफ सभी का ध्यान खींचते हैं. 


रामजीत राजभर ने कहा, 'अपने तो उन्होंने इसी तरह की गाजीपुर में एक नौटंकी करके वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त कर ली. अब वह अपने बेटों और कार्यालय की सरकारी खर्चे पर सुरक्षा प्राप्त करने के लिए इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. मुझे पता है कि यह बहुत बड़े नौटंकीबाज है क्योंकि जब मैं इनकी पार्टी में था तब वह इसी तरह की शिक्षा हम लोगों को दिया करते थे. कहते थे कि जाओ किसी से भी भिड़ जाओ और उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करा दो और हमेशा हाईलाइट होते रहोगे.'


Rishabh Pant Car Accident: 'गड्ढे की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई थी ऋषभ पंत की कार', CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान


राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना


इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने कहा था, "वो कहते राजभर को भी बाकी नेताओं की तरह गूंगा बहरा होना चाहिए. इंटरनेट कॉलिंग से धमकी आ रही, कहते हैं बंदूकें बोलेंगी. हम सच बोलते हैं, पिछड़े समाज के नेताओं को राजभर पसंद नहीं आ रहे हैं" बता दें कि बीते दस दिनों में ब्रजेश पाठक और ओम प्रकाश राजभर के बीच ये दूसरी मुलाकात है. हालांकि इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया है. कई बार सुभासपा प्रमुख ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की है. वहीं अखिलेश यादव के थर्ड फ्रंट वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नौ महीने से थर्ड फ्रंट की बात सुन रहे हैं. थर्ड में बड़ी समस्या आती कि मालिक कौन होगा, पहले उसे तय करें. सभी स्वतंत्र हैं, मौर्चा बनाकर लड़ें या अकेले." वहीं सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी पर जवाब देते हुए कहा, "कुछ शरारती तत्व सुभासपा की बढ़ती ताकत और सही बात बोलने से बौखलाए हैं, जो पिछड़े समाज के नेता हैं."