OP Rajbhar in Azamgarh. समाजवादी पार्टी के गढ़ में आज ओमप्रकाश राजभर ने हुंकार भरी है. तीसरे चरण में ओमप्रकाश राजभर सावधान यात्रा लेकर आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को सिर्फ यादवों की फिक्र है.


अखिलेश के गढ़ में राजभर


मालूम हो कि 26 सितंबर से सुहेलदेव समाज पार्टी की सावधान यात्रा लखनऊ से निकली है. पहली रैली अंबेडकरनगर, दूसरी बनारस तो वहीं तीसरी रैली को लेकर सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सावधान यात्रा लेकर आजमगढ़ के विधानसभा दीदारगंज क्षेत्र पहुंचे.  जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने  समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में हुंकार भरी. इस बीच ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला भी बोला.


SP Convention 2022: 'बीजेपी को हराने की ताकत सिर्फ सपा के पास', अधिवेशन में बोले अखिलेश यादव


आजम खान से क्यों नहीं मिलने गए


लोकसभा उपचुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा 42 डिग्री टेंपरेचर में भी रहकर प्रचार किया, उसके बाद भी नेताओं को विश्वास नहीं है. अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इसी आजमगढ़ में रमाकांत यादव से मिलकर चले जाते हैं. फिरोजाबाद जाते हैं अपनी बिरादरी से ही मिलकर चले जाते हैं. क्या खाली यादव जी ही मरते हैं, पंडित जी नहीं मरते. उन्होंने सवाल किया कि अगर जेल में अपनी जाति से मिल रहे हो तो बरेली के विधायक भी जेल में बंद है, आजम खान भी जेल में बंद थे उनसे क्यों नहीं मुलाकात की.


मुख्यमंत्री ने मेरी बात सुनी


जब उनसे पूछा गया कि आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किए तो क्या सहमति बनी. इस सवाल पर राजभर  ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरी बात सुनी और  तुरंत अधिकारियों को बुलाकर उसपर अमल करने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को जल्द से जल्द दिल्ली भेजने की बात कही है.


ये भी पढ़ें


Rampur: आजम खान द्वारा सुरक्षा हटाने के दावे का पत्नी ने किया खंडन, सुरक्षाकर्मियों पर ही लगाया गंभीर आरोप