UP Politics: 'स्थायी मित्र' डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, ट्वीट कर शेयर की ये तस्वीर
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से सोमवार देर शाम सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मुलाकात की है.
UP News: उत्तर प्रदेश में आए दिन सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) किन्ही वजहों से चर्चा में बने रहते हैं. अब एक बार फिर ओपी राजभर चर्चा में हैं. दरअसल, दीपावली (Diwali 2022) के दिन सुभासपा प्रमुख यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से मिलने पहुंचे. दोनों के बीच ये मुलाकात मंगलवार को देर शाम हुई.
इस मुलाकात की जानकारी ब्रजेश पाठक ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए दी. डिप्टी सीएम ने लिखा, "आज आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश व मेरे अभिन्न मित्र ओम प्रकाश राजभर से भेंटकर प्रकाशोत्सव के महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं." दोनों ही नेताओं के बीच ये मुलाकात लखनऊ में सोमवार को हुई है. वहीं सुभासपा प्रमुख ने डिप्टी सीएम के इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया है.
यहां भी दोनों दिखे थे एक साथ
हालांकि इससे पहले भी ये दोनों बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान एक मंच पर दिखे थे. तब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बलिया में एक अस्पतला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. तब दोनों मंच पर एक साथ दिखाई दिए थे. इस दौरान दोनों के बीच की मित्रता साफ तौर पर दिखी थी. जिसके बाद कई तरह की अटकलें चली. दोनों मंच पर एक-दूसरे से गुफ्तगू करते हुए भी दिखाई दिए थे.
तब मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा था, "ओम प्रकाश राजभर में स्थायी मित्र हैं. इसपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है." जिसके बाद ब्रजेश पाठक के इस बयान की काफी चर्चा हुई थी. खास बात ये थी कि कार्यक्रम शुरू होने से लेकर खत्म होने तक हर वक्त दोनों नेता साथ ही दिखाई दिए थे. जब डिप्टी सीएम मीडिया से बात कर रहे थे उस वक्त भी ओपी राजभर उनके साथ थे.