Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल हुए चार नए कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो रहा है. पिछले दिनों मंत्री पद की शपथ लेने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर को मंत्रालय मिल गया है, जिस पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है.
ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार में पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग दिए गए हैं. जिसके बाद राजभर काफी खुश दिख रहे हैं. योगी सरकार में विभाग मिलने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया
विभाग मिलने के बाद बोले राजभर
सुभासपा नेता ने एक्स पर सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल में पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज विभाग की जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए समस्त शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार.'
ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. मंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने होली को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब तक उन्हें राज पाट नहीं मिल जाता वो होली नहीं मनाएंगे. हालांकि उन्होंने इसकी वजह ये बताई कि पुराने समय में राजभरों का 'राज पाट' होली के दिन ही धोखे से छीन लिया गया था, इसलिए वो होली नहीं मनाते.
अब जब ओम प्रकाश राजभर यूपी सरकार में मंत्री बन गए हैं और उन्हें मलाईदार विभाग भी मिल गया है तो वो काफी उत्साहित हैं. पिछले दिनों मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो सीएम योगी के बाद सरकार में सबसे ज़्यादा पॉवरफुल हैं, यहीं नहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को पीला गमछा पहनकर थाने जाने को कह दिया था.
योगी सरकार में हाल में चार नए मंत्री बने हैं. इनमें ओम प्रकाश राजभर के अलावा, दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्रालय, रालोद कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग और साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को आईटी विभाग दिया गया है. इन सभी ने पांच मार्च को मंत्री पद की शपथ ली थी.
UP News: होली से पहले सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, 18 लाख राज्य कर्मचारियों को होगा फायदा