Om Prakash Rajbhar Latest News: सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सियासत तेज हो गई है. सपा नेता शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आने का बाद अब ओमप्रकाश राजभर ने भी बड़ा बयान दिया है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव के समधी ने जो कहा है वह सही कहा है. पूरे उत्तर प्रदेश में अगर उत्पीड़न की बात हो रही है तो अखिलेश यादव कहा करते हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है. उस चिट्ठी में साफ-साफ लिखा है कि उनके ऊपर भू माफिया का मुकदमा लिखा गया है.'
ओमप्रकाश राजभर ने उठाए सवाल
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा, 'मैंने टीवी में देखा है कि किसी के ऊपर 80 से 82 मुकदमे हैं और ऐसे भूमाफिया की पैरवी करने राम गोपाल यादव जा रहे हैं और ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हैं कि कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है. उत्पीड़न में सिर्फ रामगोपाल यादव के समधी ही तो नहीं हैं. आजम खान भी इसके शिकार हैं और भी मुसलमान हैं. इसके अलावा अन्य कई जातियों के लोग भी हैं.'
रामगोपाल यादव ने सीएम योगी से की थी मुलाकात
बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे. इस मुलाकात के दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी सौंपा जिसमें एटा से पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है उसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है. हालांकि इस मुलाकात के बाद अब समाजवादी पार्टी के पूर्व सहयोगी दल उस पर निशाना साध रहे हैं.
जानें- क्या थी मुलाकात की वजह
तकरीबन 20 मिनट की इस मुलाकात के दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पूर्व विधायकों पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ जो कार्यवाही हो रही है उन पर जो मुकदमे लगाए जा रहे हैं उसे लेकर बात की. वहीं प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एटा से पार्टी के पूर्व विधायक और उनके परिवार के खिलाफ लगातार जो कार्यवाही हो रही है उसे लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा जिसमें उसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है. हालांकि प्रोफेसर रामगोपाल यादव चुपचाप मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी सभी को दी कि रामगोपाल यादव के मुख्यमंत्री से मिलने का असल वजह क्या है.
ये भी पढ़ें-