UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कर्नाटक (Karnataka) से कम भ्रष्टाचार नहीं है. बीते दिनों में सुभासपा प्रमुख बीजेपी सरकार की नीतियों का जमकर विरोध करते रहे हैं. उन्होंने तमाम मसलों को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने जिले के रसड़ा कस्बे में पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'न केवल कर्नाटक में बल्कि उत्तर प्रदेश में भी भ्रष्टाचार है. मैं यह एक चुनौती के साथ कह रहा हूं. राहुल गांधी कर्नाटक में 40 फीसदी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे. उत्तर प्रदेश में कर्नाटक से कम भ्रष्टाचार नहीं है.'
यूपी में भ्रष्टाचार पर क्या बोले?
सुभासपा प्रमुख ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'भ्रष्टाचार के आरोपी को यहां जांच अधिकारी बनाया जा रहा है.' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने शासन में भ्रष्टाचार के प्रति 'कत्तई बर्दाश्त नहीं' की नीति का अक्सर दावा करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सरकार को '40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार' बताकर उस पर हमला किया था.
कांग्रेस नेता ने कहा था, 'हर कोई समझता है कि कर्नाटक में बीजेपी भ्रष्टाचार का प्रतीक है.' सपा से गठबंधन टूटने के बाद राजभर योगी सरकार के काम की सराहना करते रहे हैं. ऐसे में उनका यह बयान महत्वपूर्ण है. आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि गठबंधन पर फैसला चुनाव से कुछ महीने पहले लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के सभी नेताओं के साथ बातचीत कर रहा हूं. सत्ता पक्ष और विपक्ष को देश के विकास के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.' अब गठबंधन को लेकर उनके इस बयान से फिर सियासी हलचल बढ़ सकती है.