Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण, धमकी देने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है. जिस पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने सवाल उठाया कि जो भी मामले आ रहे हैं उनमें सपा नेताओं के ही नाम क्यों आ रहे हैं. 


कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अयोध्या से लेकर कन्नौज, मऊ समेत तमाम घटनाओं का ज़िक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सपा के नेता सारे काम करते हैं. ऐसे लोग समाज के दुश्मन हैं. इनके खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि इनकी जमानत भी नहीं हो. 



ओम प्रकाश राजभर ने उठाए सवाल
राजभर ने सवाल पूछा, "हर मामले में सपा नेता ही क्यों आ रहे हैं? अयोध्या में रेप कांड में सपा नेता, कन्नौज रेप मामले में सपा नेता, मऊ के रेप कांड में सपा नेता का नाम और अब नकली नोट मामले में भी सपा नेता, हर काम सपा नेता करते हैं. ये दुर्भाग्य है, ऐसे लोग धरती पर देश और समाज के दुश्मन हैं. इन्हें तो तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए और इनकी जमानत भी नहीं होनी चाहिए. 


दरअसल शनिवार को अयोध्या में शहर कोतवाली पुलिस थाने में रवि तिवारी नाम के शख्स ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ धमकी देने, अपहरण की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाया है. ये मामले कथित तौर पर जमीन की खरीद से जुड़ा है. रवि तिवारी ने आरोप लगाया कि अजीत प्रसाद ने चार-पांच लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला किया. 


यहां ये जानना जरूरी है कि अवधेश प्रसाद के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट से अजीत प्रसाद को सपा का टिकट मिलने की संभावना है. हालांकि, सपा ने आधिकारिक तौर पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. 


UP Police Recruitment: अगले महीने जारी हो सकता है यूपी पुलिस परीक्षा का कट ऑफ, रखा गया ये टारगेट