UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर है. सोमवार को वो राजभर समाज के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने तमाम राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बात की और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश सत्ता में थे तब उन्हें पिछड़े समाज की याद नहीं आई.
अखिलेश यादव द्वारा गायत्री प्रजापति पर दिए गए बयान पर कहा कि जब सत्ता में थे तब उन्हें अति पिछड़े और पिछड़े याद नहीं आए और जब पिछड़ा साथ छोड़ दिए हैं तो अब दगे हुए कारतूस को बटोर रहे हैं, जो लंबे समय से जेल में हो और किसी के दुख सुख में शामिल ना हो उस व्यक्ति के यहां जाने से वो समझते हैं कि प्रजापति समाज उन्हें वोट दे देगा, यह कल्चर फैल गया है और पूरे प्रदेश के प्रजापति आज भागीदारी पार्टी के प्रेमचंद प्रजापति के यहां चला गया है. अब वो जमाना चला गया.
बीजेपी, बसपा व कांग्रेस के कंफ्यूजन पर क्या बोले
ओम प्रकाश राजभर कभी कांग्रेस और कभी बसपा तो कभी भाजपा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, जिससे कई राजनीतिक जानकार कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर 2024 को लेकर उनकी रणनीति क्या है, इस पर राजभर ने कहा कि "पहले तो आप लोग कंफ्यूज मत होइए, हम क्या बोलते हैं उसे समझिए आजादी के बाद सबसे अधिक फैक्ट्री, रेल-रेलवे लाइन, सड़कें यदि किसी ने बनाया तो वो कांग्रेस पार्टी ने बनाया. अब इसे कोई झुठला नहीं सकता है. जहां तक लखनऊ की बात है तो लखनऊ को किसी ने बनाया तो मायावती ने बनवाया.
कांग्रेस अपराधियों को टिकट नहीं देती है और बसपा अपराधियों को टिकट देती है इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "पहले कांग्रेस पार्टी के नेता अपराधी पालते थे, गरीबों की वोट लूटने के लिए, जब से सपा, बसपा, भाजपा आई है तब से अपराधियों को टिकट मिलने लगा और जब अपराधी खुद देख लिए कि जब हम वोट लूटकर नेता बनाते हैं तो हम वोट लूट कर के खुद नेता क्यों ना बन जाए.
यूपी में अपराध को लेकर कही ये बात
ओम प्रकाश राजभर ने प्रयागराज की घटना पर कहा कि अपराधियों को संरक्षण राजनीतिक पार्टियां दे रही है. उदाहरण के तौर पर विकास दुबे यदि घटना नहीं हुई हुई होती तो विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई होती, इलाहाबाद में उमेश पाल के हत्या नहीं हुई होती तो क्या वहां के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होती, गोंडा में यदि माफिया कार्रवाई नहीं किया होता तो कार्रवाई होती, मैनपुरी में भी जब अपराधी अपराध कर रहे हैं तब पार्टी जाग रही है. सरकार के पास सभी थानों में रजिस्टर नंबर 8 होता है.
बुलडोजर को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में जो भी सरकार बनती है वो अपने नाम से जानी जाती हैं. उसी तरह ये सरकार बुलडोजर की सरकार है. पिछली सरकार को लोग गुंडों की सरकार कहते थे. हर सरकार को किसी न किसी नाम से जोड़ा जाता है. प्रदेश के विकास में जो लोग बाधक है उस पर कैसे नकेल लगाया जाए, ऐसे में कुछ पार्टियों ने खेल लगाती है और कुछ पार्टियां संरक्षण देती हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: राहुल गांधी के खिलाफ अटकलों को हवा दे गया अखिलेश यादव के ये संदेश, जानिए क्या है खास?