OP Rajbhar On Sanjay Singh: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग राजनेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. इस गिरफ्तारी को लेकर सुभासपा प्रमुख और एनडीए के साथी ओमप्रकाश राजभर ने बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि कि आज तक ईडी और सीबीआई ने ओमप्रकाश राजभर को क्यों नहीं गिरफ्तार किया. निश्चित ही कुछ प्रमाण और सबूत मिले होंगे, तभी देश की जांच एजेंसियां ऐसे नेताओं की धरपकड़ कर रही है.
‘सच को आंच नहीं, तो जांच में सहयोग क्यों नहीं’
आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार (4 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि कि ईडी, सीबीआई और देश की अन्य जांच एजेंसियां पूरी तरह स्वतंत्र हैं और सार्थक प्रमाण व सबूत के आधार पर ही वह कार्रवाई करती हैं. निश्चित तौर पर ईडी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुछ सबूत मिले होंगे जिनके आधार पर संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है. सुभासपा का स्पष्ट मानना है कि अगर सच को आंच नहीं तो उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए. नेताओं को जांच और पूछताछ में किसी भी प्रकार की बाधा या रुकावट पैदा नहीं करनी चाहिए.
‘हमसे क्यों नहीं ED और CBI ने की पूछताछ’
दिल्ली सीएम ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब भी चुनाव नजदीक आता है देश की जांच एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं. एबीपी न्यूज़ के इन सवालों को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि आखिर आज तक ओमप्रकाश राजभर से ईडी और सीबीआई ने पूछताछ क्यों नहीं की, किसी भी मामले में क्यों नहीं गिरफ्तार कर लिया गया. जब ईडी को कुछ प्रमाण मिले हैं तभी आप नेता की गिरफ्तारी हुई है और जाहिर तौर पर एक के बाद एक आप नेताओं की गिरफ्तारी क्यों हो रही हैं. निश्चित तौर पर कुछ सबूत मिले होंगे तभी जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद परिवार से मिले CM केजरीवाल, कहा- 'हम कोर्ट जाएंगे'