कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बाद अब ओपी राजभर के सुर पड़े नरम, सीएम योगी के लिए कही ये बात
Om Prakash Rajbhar: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा हमारी बात सभी अधिकारी सुनते हैं. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं, यहां पर किसी तरह की अफसरशाही नहीं हैं.
Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बाद अब सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सुर भी नरम होते दिखाई दे रहे हैं. राजभर ने यूपी भर्तियां निकाले जाने पर कहा कि ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है कि सरकार नौकरी दे रही है. वहीं उन्होंने यूपी अफ़सरशाही पर कहा कि अधिकारी हमारे नेता की बात सुनते हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार नौकरी दे रही है ये बहुत अच्छी पहल है. मुख्यमंत्री के काम सराहनीय है. हमारे सभी अधिकारी बात सुनता हैं. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं. यहां पर किसी तरह की अफ़सरशाही नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए के एकजुट होने का दावा किया और कहा कि हम एनडीए गठबंधन में है. हमको सीट नहीं लेना है.
ओम प्रकाश राजभर के तेवर नरम हुए
राजभर ने कहा कि हमारी काम अपने वोट को एनडीए गठबंधन के पक्ष में डलवाना हाँ और हम ये वोट दिलाएंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष झूठ बोलने में माहिर है. हम उपचुनाव में मिलकर चुनाव लड़ेंगे वहीं गाजियाबाद सीट को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष अतिउत्साह में वो ग़ाज़ियाबाद सीट नहीं जीत पाएंगे.
उत्तर प्रदेश में अफ़सरशाही का मामला बेहद गरमाया हुआ है. बीजेपी के कई नेताओं ने अफसरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया ने भी ये बात कही है. संजय निषाद ने कहा कि अफसर मनमानी करते हैं कार्यकर्ताओं की सुनी नहीं जाती है जिसका असर चुनाव में पड़ता है. हालांकि अब वो भी सीएम योगी को अपना अभिभावक कहते नजर आ रहे हैं. हाल में संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की थी जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
UP Budget 2024: विधानसभा सत्र से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, पेश कर सकती है अनुपूरक बजट