UP News: यूपी में उपचुनाव और उससे पहले एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) में हार के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुभासपा के गठबंधन में दरार नजर आने लगी है. उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर ओम प्रकाश  राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने खुले तौर पर जुबानी हमले किए. जिसके बाद ओपी राजभर को गुरुवार को गठबंधन के विधायको दलों की बैठक में नहीं बुलाया गया. अब मिली जानकारी के अनुसार ओपी राजभर ने भी अपनी पार्टी की आपात बैठक मऊ में बुलाई है.


इन फैसलों से शुरू हुई चर्चा
दरअसल, पहले एमएलसी चुनाव और फिर उपचुनाव में हार के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव पर लगातार जुबानी हमले कर रहे थे. उन्होंने सपा प्रमुख को एसी से बाहर जनता के बीच सड़क पर आने की नसीहत तक दे डाली. जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को किसी के नसीहत की जरूरत नहीं है.


सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!


एक्शन में ओपी राजभर
बता यहीं खत्म नहीं हुई, ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. अब गुरुवार को जब अखिलेश यादव ने गठबंधन दल के विधायकों की बैठक बुलाई तो उन्होंने जयंत चौधरी को तो बुलाया, लेकिन उन्होंने ओपी राजभर को नहीं बुलाया.


गुरुवार को अखिलेश यादव के इस फैसले के बाद अब सुभासपा प्रमुख ने भी एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने मऊ में अपने पार्टी पदाधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन से जुड़े निर्णयों पर चर्चा होगी. 


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: 135 साल पुराने कॉलेज की जमीन पर प्राइवेट स्कूल ने कर लिया कब्जा, अब परिसर के बाहर लग रही क्लास