(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अखिलेश यादव के सपा को नसीहत की जरूरत नहीं' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का जवाब, अब कही ये बात
सुभाषपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के 'सपा को नसीहत की जरूरत नहीं' वाले बयान पर जवाब दिया है.
UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गुरुवार को गाजीपुर (Ghazipur) से लखनऊ (Lucknow) जाते वक्त भड़सर बाजार में स्थानीय पत्रकारों से बात की. उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सपा को नसीहत की जरूरत नहीं है और उनसे (राजभर से) बुलवाया जा रहा है के हालिया बयान पर जवाब दिया.
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "मैं आजमगढ़ में तीन सौ कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ 12 दिन प्रचार किया. जो हमने महसूस किया कि अखिलेश यादव के ना आने की वजह से हम लोग चुनाव हार गए. उन्होंने साफ तौर पर फिर से दोहराया की पार्टी के कमांडर अगर रहे होते तो यह हार नहीं हुई होती.
बीजेपी नेताओं से मुलाकात पर कही ये बात
उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव को कार्यकर्ताओं से बात करनी चाहिए, सारी बीमारी पता चल जाएगी. बीजेपी के नेताओं के साथ मुलाकात पर उनका कहना था कि जब मुलायम सिंह और अखिलेश यादव मोदी और योगी से मिलते हैं तो कोई सवाल नहीं उठता. मायावती सोनिया गांधी से मिलती है तो कोई सवाल नहीं उठता. लेकिन ओम प्रकाश राजभर किसी से मिलते हैं तो आप लोग सवाल क्यों उठाते हैं, तूफान क्यों आ जाता है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे और विपक्ष को पानी पिला देंगे. वहीं सपा से 5 सीट की बात पर उन्होंने कहा सपाटी उन्हें 5 सीट क्यों नहीं देगी, बिल्कुल देगी और वह चुनाव लड़के दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP News: सपा MLA पल्लवी पटेल के बीमार होने पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, कही ये बात