UP Politics: '2024 चुनाव जीतना नहीं चाहते अखिलेश यादव', ओम प्रकाश राजभर का दावा- यूपी हारने पर हुए थे खुश
UP Politics: राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव हारना चाहते थे और 2024 चुनाव को पूरे जोर के साथ लड़ना ही नहीं चाहते थे. हमारा इसी बात को लेकर अखिलेश यादव से झगड़ा था.
![UP Politics: '2024 चुनाव जीतना नहीं चाहते अखिलेश यादव', ओम प्रकाश राजभर का दावा- यूपी हारने पर हुए थे खुश Om Prakash Rajbhar said Akhilesh Yadav does not want to win 2024 lok sabha elections UP Politics: '2024 चुनाव जीतना नहीं चाहते अखिलेश यादव', ओम प्रकाश राजभर का दावा- यूपी हारने पर हुए थे खुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/1d9568a79720cb4129483c9fe36c4be11689643858910369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Om Prakash Rajbhar News: एनडीए (NDA) में शामिल होने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbha) सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. राजभर ने दावा किया है कि अखिलेश यादव तो 2022 का चुनाव जीतना ही नहीं चाहते थे और न ही उन्हें 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने खुद एक मीटिंग में कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना है, जिसे पीएम बनना है वो 24 की तैयारी करे वो 2027 पर जोर दे रहे थे.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "विधानसभा चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा हुआ हम चुनाव हार गए, ये उनका पहला शब्द था. राजभर ने कहा कि जब हमने उनसे इसी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने इतनी घोषणा कर दी थी कि उन्हें पूरा ही नहीं कर पाते. हमने कहा कि कोई बात नहीं है चलिए अब हम सब मिलकर आगे लोकसभा चुनाव की तैयारी करते हैं तो इस पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम तो 2027 की तैयारी करेंगे. लोकसभा चुनाव में तो मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना है." राजभर ने दावा किया कि अखिलेश यादव ने अपनी मीटिंग में कहा था कि हमें प्रधानमंत्री नहीं बनना है. जिसे पीएम बनना है वो 24 की तैयारी करे.
चुनाव हारना चाहते थे अखिलेश यादव
राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव हारना चाहते थे और 24 चुनाव को पूरे जोर के साथ लड़ना ही नहीं चाहते थे. हमारा इसी बात को लेकर अखिलेश से झगड़ा था कि हम सरकार बनाने के लिए लड़ रहे हैं और वो बीजेपी की सरकार बनवाने की बात कर रहे थे. 2024 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. एनडीए की जीत होगी.
अखिलेश का पीडीए फॉर्मूला फेल
ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष के पीडीए फॉर्मूले पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनका 'पी' तो हम ही पी गए हैं. 'पी' यानी पिछड़ा, राजभर पिछड़ा, दारा सिंह चौहान पिछड़ा, अनुप्रिया पटेल पिछड़ा, हम सब तो अब साथ हो गए. 'पी' गए पिछड़ा. अब उनके साथ कोई पिछड़ा नहीं है. वो अकेले रह गए हैं और जो उनके साथ है वो पार्टी में सिर्फ झुनझुना बजाने वाले हैं. विपक्षी दलों की जो बैठक हो रही है वो सिर्फ इसलिए हो रही है ताकि वो कुछ बोलने लायक रहें. राजभर ने कहा कि जब हम समझाते रहे, तब समझे नहीं अब घर बैठकर बाजा बजाते रहें. यूपी में एनडीए को सभी 80 सीटों पर जीत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: 'सभ्यता का चीरहरण, संस्कृति का पाताल-पतन', मणिपुर की घटना पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)