मायावती पर टिप्पणी विवाद में ओम प्रकाश राजभर बोले- 'BJP एक ऐसी पार्टी है जिसने...'
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा- बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों के नेताओं को बड़ा लीडर बनाया है लेकिन सपा हो बसपा और कांग्रेस पार्टी ये लोडर बनाते हैं.
Om Prakash Rajbhar: बसपा सुप्रीमो मायावती को बीजेपी के विधायक ने सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया, जिसके लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई. इस मुद्दे पर जहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक सुर में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच भी वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इस बीच यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है.
ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा की तारीफ करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों के नेताओं को बड़ा लीडर बनाया है लेकिन सपा हो बसपा और कांग्रेस पार्टी, ये दल सिर्फ लोडर बनाते हैं. इन्हें किसी को लीडर नहीं बनाया.
मायावती को लेकर दिया था ये बयान
कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की. मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया.. संजय निषाद को नेता बनाया.. अनुप्रिया पटेल को नेता बनाया… ओम प्रकाश राजभर को नेता बनाया.. सपा-बसपा कांग्रेस ने क्या किया लोडर बनाया. बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को लीडर बनाया और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में लीडर नहीं लोडर बनाए जाते हैं.
दरअसल मथुरा की मांट सीट से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान मायावती के यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाने को भाजपा की गलती बताया था. भाजपा विधायक ने कहा कि ये हमारी गलती थी कि हमने मायावती को पहली बार मुख्यमंत्री बनाया, जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.
अखिलेश यादव ने मायावती का समर्थन करते हुए बीजेपी विधायक के बयान को बसपा सुप्रीमो मायावती का अपमान बताया और उनसे माफी की मांग की. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उनका समर्थन करने पर सपा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है.
कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी में सपा, इन सीटों पर ठोका दावा!