UP News: जातिगत जनगणना को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा- हर दस साल में होनी चाहिए, लेकिन...
Om Prakash Rajbhar: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा आज गोंडा पहुंची जहां उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर मांग की. उन्होंने कहा कि इससे पिछड़ी जातियों को आगे बढ़ाया जा सकता है.
Om Prakash Rajbhar: समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की तैयारी में जुटी सुहेलदेव समाज पार्टी (SBSP) इन दिनों प्रदेश भर में सावधान यात्रा निकाल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की सावधान यात्रा गोंडा (Gonda) की गौरा विधानसभा पहुंची, जहां राजभर ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वो लोगों को उनके हक के लिए जागरुक करने के लिए सावधान यात्रा निकाल रहे हैं. इस सावधान यात्रा (Savdhan Yatra) का समापन पटना के गांधी नगर मैदान में होगा. इस दौरान राजभर ने हर 10 साल में जातिगत जनगणना की भी बात कही.
राजभर ने जातिगत जनगणना को लेकर ये कहा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हर दस साल में देश में जातिवार जनगणना होनी चाहिए और जो पीछे हैं उनको लाभ देना चाहिए. ये देश और प्रदेश के राजनेता केवल गरीब जनता को 16 दुनी 8 का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल में बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर जी ने संविधान लिखा और ये व्यवस्था दी कि हर 10 साल बाद एक जातिगत जनगणना हो. कौन सी जाति को कितना हिस्सा मिला अगर नहीं मिला तो उसकी व्यवस्था हर 10 साल में मिले. लेकिन यह अब तक नहीं कराई गई. 1931 में जातिवार जनगणना हुई है. जातिवार जनगणना करवाना, एक समान अनिवार्य शिक्षा, रोजगार परक शिक्षा मिलनी चाहिए.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जहां तक आप जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो आप ही बताइए क्या भगवान एक ही दिन में मिल जाते है , लोग रोज-रोज पूजा पाठ करते हैं, अगरबत्ती जलाते हैं, जल चढ़ाते हैं फिर भी भगवान नहीं मिलते हैं. हम तो जनता को जागरूक कर रहे हैं, सावधान यात्रा के तहत अपने हक के लिए लड़ो, शिक्षा के लिए लड़ो, स्वास्थ्य के लिए लड़ो, रोजगार के लिए लड़ो, नौकरी के लिए लड़ो, तभी तो काम बनेगा. ये नेता लोग देश के गरीबों को 16 दुनी 8 का पाठ पढ़ाते हैं.
पीएफआई पर बैन लगाने पर दी प्रतिक्रिया
वहीं पीएफआई को प्रतिबंधित किए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार ने पहले इसकी जांच करवाई होगी. उसमें कुछ गलत मिला होगा तो उसे प्रतिबंधित कर दिया गया होगा. कार्रवाई स्वाभविक है.
ये भी पढ़ें-