Om Prakash Rajbhar: देश की सियासत में इन दिनों जातीय जनगणना का मुद्दा छाया हुआ है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच जातीय जनगणना पर एनडीए के सहयोगी और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा जातीय जनगणना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करवा सकते हैं. 


ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अब जातीय जनगणना की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें वोट चाहिए. उन्होंने कहा कि जब इन राजनीतिक दलों की सरकारें थी तब जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने लंबे समय तक पिछड़ों को लूटा है. जातीय जनगणना पीएम मोदी के नेतृत्व में ही होगी. 


जातीय जनगणना के मुद्दे पर बोले राजभर
कैबिनेट मंत्री ने कहा- "हम 22 साल से कह रहे हैं और आज भी कह रहे हैं कि जब विपक्ष सत्ता में होता है तब उसे जाति जनगणना, सबको समान अधिकार देने की परवाह नहीं होती. सत्ता से बाहर होने के बाद इन्हें सब याद आता है क्योंकि इन्हें वोट लेना होता है. इनसे अच्छे तो नीतीश कुमार जी है जिन्होंने सत्ता में रहते हुए करवा दी थी और इन लोगों ने क्या किया. सपा-बसपा कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए क्या किया, उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई.


राजभर ने दावा किया कि जातिगत जनगणना NDA गठबंधन, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कारएगा, हम कई बार इस बात को कह चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ही जातिगत जनगणना कराएंगे, यह और किसी के बस का नहीं है.  



बता दें कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी बुरी तरह घिरती हुई नजर आ रही है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन समेत कई विपक्षी दल इसकी हिमायत कर रहे हैं तो वहीं ख़ुद बीजेपी के अंदर कई ऐसे नेता है जो इसका समर्थन करते हैं. यही नहीं बीजेपी के कई सहयोगी, फिर चाहे वो सुभासपा हो या अपना दल और निषाद पार्टी ये दल भी जातीय जनगणना कराने की मांग करते हैं. 


आरएसएस ने इस बात पर जताई चिंता
वहीं दूसरी तरफ केरल के पलक्कड़ में हुई आरएसएस की बैठक में संघ की ओर से भी बयान आया है. संघ ने कहा कि जातिगत जनगणना से कोई आपत्ति नहीं है. मगर आंकड़ें का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए होना चाहिए, ना कि चुनावी फायदे के लिए राजनीतिक औजार के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाए.


UP News: यूपी सरकारी के कर्मचारियों को मिली राहत! सरकार ने दिया एक और मौका