'सपा सरकार में रचे गए चक्रव्यूह के शिकार हैं आजम खान', ओम प्रकाश राजभर ने लगाया बड़ा आरोप
Lucknow News: यूपी के पंचायती राज्य मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का बचाव किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. इसके साथी है सुभासपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की जो हालात है उसका जिम्मेदार भी सपा को ही बताया है.
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही आजम खान के खिलाफ चक्रव्यूह बनाया गया उसी के शिकार आजम खान हैं, उसी के शिकार संभल के लोग हैं. इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने अंबेडकर विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हमलावर कांग्रेस और सपा पर भी पलटवार किया.
ओमप्रकाश राजभर ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने प्रेस के सामने आकर खुद इसका खंडन किया और बताया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
अंबेडकर के सपने को साकार करने में लगे हैं पीएम मोदी
ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से वह बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के सपने को साकार करने में लगे हैं. वह गरीबों के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं. वह बाबा साहेब के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं."
एनडीए सरकार भी बाबा साहेब की सोच पर ही काम कर रही
उन्होंने आगे कहा, "चाहे तो आप सीएम योगी को देखें, वह भी बाबा साहेब के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. एनडीए सरकार भी बाबा साहेब की सोच पर ही काम कर रही है. हालांकि, सपा और कांग्रेस यूज एंड थ्रो टाइप के लोग हैं. जब महापुरुष के नाम का इस्तेमाल करना होता तो कर लेते हैं. इतना ही नहीं, वह किसी दल का भी इस्तेमाल कर लेते हैं और संस्था को भी नहीं छोड़ते हैं."
(IANS इनपुट के साथ)
यूपी PCS परीक्षा देने आए छात्र की मौत, बीमारी की हालत में एग्जाम देने आया था अभ्यर्थी