Ghosi By Election 2023: अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे यूपी की सियासत में हलचल मच गई है. राजभर ने दावा किया है कि शिवपाल यादव जल्द ही समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी घटना होगी, जिस तरह से महाराष्ट्र में हुआ वैसे ही यूपी में भी होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल बीजेपी के साथ आ जाएंगे.
ओम प्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की स्पीच का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 27 बार कहा कि इधर आ जाओ, तो उन्होंने इसका इशारा किया है कि वो जल्द आएंगे. राजभर ने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज हमारी वजह से उन्हें एसी छोड़कर उपचुनाव में भी उतरना पड़ा है.
राजभर का अखिलेश यादव पर हमला
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "विधानसभा में सीएम योगी ने 27 बार शिवपाल जी से कहा कि अभी वक्त है उधर से इधर आ जाओ, तो वो हमारी तरफ इशारा किए तो मैं भी इशारा किया तो उन्होंने कहा कि घबराओं नहीं जल्द ही आ जाउंगा. इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को भी मजबूर किया कि वो एसी से बाहर निकलकर उपचुनाव में आए. जिस शिवपाल यादव को 22 के चुनाव में जहां सरकार बनाने की बात थी एक भी सभा में नहीं भेजा, आज हमने उन्हें इतना मजबूर कर दिया है कि शिवपाल जी को गांव-गांव भटकने के लिए भेजा गया है कि जाओ वहां ओम प्रकाश राजभर है हालत खराब है.
शिवपाल यादव को लेकर किया दावा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "आज वो गांव-गांव भटक रहे हैं, जिन गरीबों की बस्तियों वो कभी नहीं गए, आज वहां जाकर वोट मांग रहे हैं. जो बाते अखिलेश जी बार-बार कहते थे कि शिवपाल जी बीजेपी का काम कर रहे हैं, तो यहां भी शिवपाल यादव, रामगोपाल जी और अखिलेश जी आकर बीजेपी को ही जिताने काम कर रहे हैं. वो अपने जीतने का काम नहीं कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि "लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल यादव बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे, ये बड़ा मामला होगा, जो महाराष्ट्र में हुआ वो घटना यूपी में होने जा रही है. "
I.N.D.I.A. गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान कहा- वह आदमी पीएम की रेस में...