UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर का दावा, 'यूपी में इस बार बीजेपी का जाना तय, फोन टेपिंग पर कही ये बात
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि बीजेपी की विदाई का टाइम आ रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे.
UP Election 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज एबीपी गंगा से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. राजभर ने फोन टेपिंग के सवाल पर कहा कि बीजेपी हताश और निराश हो गई है. जनता भ्रष्टाचार व गुंडाराज से जनता ऊब चुकी है और इनसे निजात चाहती है. ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि सरकार उनका भी फोन टेप कर रही है.
'जनता करेगी बीजेपी की विदाई'
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "अखिलेश शिवपाल के ऊपर ये सीबीआई लगाएंगे. इन की विदाई का टाइम आ रहा है. कांग्रेस भी ऐसा करती थी तो जनता ने विदा कर दिया. कुछ इस तरह भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय है." राजभर ने आगे कहा, हमनें सरकार से कहा है कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करो नहीं तो किसी को हिस्सा नहीं मिल सकता. सबसे पहले जातीय जन गणना कर दिया जाय घरेलू बिजली बिल माफ किया जाए 72 घंटे में गरीब सवर्णों को आरक्षण दे सकते हो तो गरीब पिछड़ों की आबादी 52 प्रतिशत है उनको भी आरक्षण दो.
'मंहगाई-बेरोजगारी से जनता परेशान'
ओपी राजभर ने कहा,"चाहे पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन हो या विश्वनाथ कॉरिडोर का हो प्रधानमंत्री मोदी ने योगी को साइड लाइन कर दिया है. उत्तर प्रदेश में योगी फेल हैं और अखिलेश यादव 100 फीसदी आ रहे हैं. जनता महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से परेशान है और बदलाव चाहती है." राजभर ने दावा किया है कि कांग्रेस विकल्प नहीं है ऐसे में जनता अखिलेश के साथ ही जाएगी.
ये भी पढ़ें
CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने दी 933 करोड़ की सौगात, कहा- मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं