OP Rajbhar Attack On BJP: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की जंग को जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई हैं. इसी कड़ी में बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने जंगीपुर के प्रत्याशी डॉ वीरेन्द्र यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साथा और कहा कि वो हर हाल में भाजपा को हराने के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जब सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से उनका झगड़ा हुआ था उसी रात उन्होंने अखिलेश से बात कर ली थी. 


भाजपा पर हमलावर हुए राजभर


ओपी राजभर ने भड़सर ग्राम सभा में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो यूपी चुनावों में हर हाल में बीजेपी को हराने के लिए कटिबद्ध हैं. मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन कोई नया नहीं है बल्कि ये गठबंधन तो उसी वक्त हो गया था जब मंत्रिमंडल में योगी से पहली बार झगड़ा हुआ था. उसी रात मेंं हमारी और अखिलेश से बात तय हो गई थी. उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से कहा कि जिस दिन आप मुख्यमंत्री बनोगे उसी दिन से पुलिस और पीएसी की भर्ती बिना लिखा-पढ़ी के, जो दौड़ मैं आएगा उससे होगी. 


जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने का दावा


इस दौरान ओमप्रकाश राजभर खुद को अनपढ़ और अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को भी कम पढ़ लिखा बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो विदेश में पढ़कर आए हैं और हम लोग तो ऐसे ही हैं. बांदा जेल जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हमसे कहा था कि खबरदार अगर बांदा जेल चले गए, तो हमने कहा कि मंत्री रहे तो 7 बार बांदा और 11 बार रोपण गए हुए थे, हिम्मत हो तो रोक लीजिएगा और हम बांदा जेल गए मुख्तार अंसारी से बैठकर बातचीत की.


खुद पर हुए हमले को लेकर कही ये बात


राजभर ने वाराणसी में खुद पर हुए हमले को लेकर भी कहा कि मैं यहां से बचकर लखनऊ गया और वहां पर प्रेस वार्ता की और बताया कि डीएम और कमिश्नर ने नामांकन कक्ष के सामने सैकड़ों लोगों को खड़ा किया था. लेकिन मेरे चाहने वालों यह आंदोलन रुकना नहीं चाहिए. हमने योगी जी को कहा था कि हम आपको गद्दी से उतार कर वहां भेज देंगे जहां भिक्षा मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है.


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: शराबी के इस जवाब पर रक्षामंत्री Rajnath Singh बोले-चढ़ गई है उतरने में समय लगता है, जानिए क्या पूछा था सवाल