UP News: ओम प्रकाश राजभर के बयान अब एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते महीनों के दौरान लगातार मंत्री बनने का दावा किया. लेकिन अब तक आठ महीने में मंत्री पद नहीं मिला तो सुर बदलते नजर आ रहे हैं. कभी कभी तो दबी जुबानी अपना दर्द भी बयां करत देते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने बयान के जरिए ऐसा ही कुछ संदेश दिया है.
शुक्रवार को एबीपी न्यूज के 'नाश्ते पर नेताजी' शो के दौरान उनसे जब पूछा गया कि आपकी चुनाव के वक्त सेटिंग बढ़िया हो जाती है, क्या बीजेपी सेटिंग बेहतर करती है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'आज की राजनीति में सेटिंग करने में बीजेपी तो माहिर है ही. हम भी किसी से कम थोड़े हैं. लेकिन बीजेपी बेहतर है. उनके पास सत्ता है, ताकत है, उनके पास संसाधन है और सबकुछ है उनके पास.'
UP News: यूपी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, अब इस मामले में बना नंबर वन राज्य, जुड़ी एक और उपलब्धि
छोटी पार्टियां किसी को हरा देती हैं- राजभर
सुभासपा प्रमुख ने कहा, 'हमारे पास क्या है. बीजेपी अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. आज भी 46 पार्टियों का गठबंधन है अगर 45 पार्टियों को हटा दीजिए तो बीजेपी कहां खड़ी होगी. यूपी में संजय निषादी की निषाद पार्टी, अपना दल और ओम प्रकाश राजभर को हटा दीजिए. इसी वजह से हम कर रहे हैं कि छोटी पार्टियां जीत नहीं सकती हैं लेकिन किसी को हरा देती है.'
उन्होंने कहा, 'उसका प्रमाण आपको दिखा दूं. हम 2017 में बीजेपी के पास थे. बीजेपी 325 सीट जीती थी. हम हट गए तो 264 पर आ गई. हम समाजवादी पार्टी के साथ गए तो उसके पास 47 सीटें थीं. 47 से हमने सपा को 125 पर पहुंचा दिया है. अबंडेकर नगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ और बस्ती जैसे जिलों में मिलाकर केवल तीन सीटें बीजेपी जीत पाई है. कई जिलों में बीजेपी के खाते ही नहीं खुले हैं.'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'ये राजभर उन गरीबों के दम पर बोलता है अपने दम पर नहीं बोलता है जिसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नौकरी के लिए जागृत किया. अब उनको कहा है कि राजनीतिक पॉवर मार्टर की होती है. आपकी सारी समस्या का निदान करने के लिए बाबा साहेब ने बात कही है.'