Om Prakash Rajbhar on Jinnah: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिस पर विवादा हो सकता है. दरअसल ओम प्रकाश राजभर ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को सबसे बड़ा सेक्युलर बताया है.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिन्ना देश के बंटवारे के लिए ज़िम्मेदार नहीं थे बल्कि आरएसएस के लोग हिन्दू-मुस्लिम करके बंटवारा कराना चाहते थे.
राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिन्ना पर जो बयान दिया है उसमें कुछ भी गलत नहीं है. देश को आज़ादी दिलाने में जिन्ना का बड़ा योगदान था और अटल जी जिन्ना की तारीफ करते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी उनकी मजार पर जा चुके हैं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने भी मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर कहा था कि सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी और जिन्ना ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को स्वतंत्र करवाया. अखिलेश यादव के इस बयान का ओम प्रकाश राजभर ने समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो बयान दिया, उसमें कुछ गलत नहीं है.
इस दौरान ओम प्रकाश राजभर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से एक अपील की. उन्होंने कहा कि ओवैसी को 100 सीटों पर लड़कर हारने की जगह 10 पर लड़ कर जीतने की कोशिश करनी चाहिए. राजभर ने कहा कि उनकी कोशिश है कि भागीदारी संकल्प मोर्चे के लोग साथ आएं.
ये भी पढ़े:-