UP Politics: विपक्ष को ओपी राजभर ने दिया सुझाव, कहा- 'अगर PM पद के लिए मायावती पसंद नहीं हैं तो...'
UP News: सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर बलिया के एक कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने मायावती को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया.
UP Politics News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को सशक्त महिला करार देते हुए कहा कि जब वह यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर थीं तो लोग हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ते थे. उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है. विधानसभा, लोकसभा, सरकारी, प्राइवेट नौकरियों की आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कऱ देनी चाहिए तो वे अपनी सुरक्षा के लिए खुद कानून बना लेंगी. उन्हें दूसरों के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा कि इस देश की सबसे बड़ी कुर्सी राष्ट्रपति पद पर महिला आसीन हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कभी महिला आसीन रही हैं. उन्होंने बसपा सुप्रीमो की वकालत करते हुए कहा कि इसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जब वह आसीन थीं तब लोग हनुमान चालीसा पढ़ा करते थे. आज महिलाएं डीएम, एसडीएम हैं और फाइटर प्लेन भी उड़ाने लगीं हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में देश के प्रधानमंत्री पद पर विपक्ष की ओर से दलित नेता के चुनाव की बात कही. राजभर ने कहा कि अगर मायावती पसंद नहीं हैं तो मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर लड़ना चाहिए.
अखिलेश यादव जनता को कर रहे हैं गुमराह- राजभर
सुभासपा प्रमुख राजभर ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव, तीसरा मोर्चा, मुस्लिम भाइयों और देश की जनता को गुमराह कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार कर रहे हैं. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरा मोर्चा बना नहीं अखिलेश जी तीसरा बनाने की बात कर रहें हैं. उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी और केसीआर उत्तर प्रदेश में आकर कितने वोट दिलाएंगे? उन्होंने नसीहत दी कि विपक्ष को मायावती, नीतीश कुमार या खरगे में से किसी को चेहरा बनाकर साथ लड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें-