UP Politics: ओपी राजभर के इस बयान से यूपी में आ सकता है सियासी भूचाल, सपा को बताया इस पार्टी का दोस्त
OP Rajbhar On SP: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
![UP Politics: ओपी राजभर के इस बयान से यूपी में आ सकता है सियासी भूचाल, सपा को बताया इस पार्टी का दोस्त OM Prakash Rajbhar says Samajwadi Party is in alliance with BJP UP Politics: ओपी राजभर के इस बयान से यूपी में आ सकता है सियासी भूचाल, सपा को बताया इस पार्टी का दोस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/cde8e1709fec55835ae23162acdef9cd1722257593503664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर अगर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी धर्म को लेकर बयान देते हैं तो कभी जाति की बात करते हैं. हाल ही उन्होंने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया था और अब उन्होंने समाजवादी पार्टी को लेकर ऐसा बयान दिया है कि यूपी की सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है.
सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "समाजवादी पार्टी बीजेपी के साथ मिली हुई है और उसका सहयोग करती है. समाजवादी पार्टी परसो तक चिल्ला रही थी कि आरक्षण का मुद्दा लेकर आएंगे लेकिन सदन में आते-आते आरक्षण भूल गए और बिजली का मुद्दा आ गया?''
ओपी राजभर ने लगाए सपा पर गंभीर आरोप
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा के लोग सदन चलाने में सहयोग कर रहे हैं. 'अडानी-अंबानी', जिसका नाम सपा और कांग्रेस के नेता लिया करते थे, उनके बेटे की शादी थी, लालू यादव अपने पूरे दल-बल के साथ वहां गए, अखिलेश यादव गए, ममता बनर्जी गईं.
अडानी-अंबानी का जिक्र कर विपक्ष को घेरा
यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिस अडानी-अंबानी का नाम लेकर चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा गया आज उसी के घर रसगुल्ला खाने चले गए?" हाल ही मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई है. इस शादी में लालू प्रसाद, अखिलेश यादव और कई राजनेता शामिल हुए थे. इसी का जिक्र करते हुए ओपी राजभर ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है.
अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथों
यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इससे पहले ही सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा बीजेपी के साथ मिली है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जोरदार निशाना साधा. अखिलेश यादव के मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'लगता है कुछ करवट बदलने वाला है' BJP ओबीसी मोर्चा की बैठक में बोले केशव प्रसाद मौर्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)